Business

जाती, आय, निवास प्रमाण पत्र डाउनलोड करें, Residential, income, caste certificate download Bihar,

 

अगर आप हमारे इस वेबसाइट को अपने मोबाइल में देख रहे हैं तो अपने मोबाइल को डेक्सटॉप साइड में कर लीजिए ताकि सब कुछ साफ साफ दिखे।
धन्यवाद!
________________________________

जाति, आय, आवास प्रमाण पत्र डाउनलोड करें
Caste certificate download Bihar,

Cast certificate, income certificate, recurrence certificate,

अगर आप जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र हेतु बिहार के Official website http://rtps.bihar.gov.in/rtps/
और 10 दिनों के पश्चात आप अपना जाति, आय या निवास प्रमाण पत्र डाउनलोड करना चाह रहे हैं, तो आपको कहीं भी जाने की आवश्यकता नहीं है। आप घर बैठे हैं हमारे द्वारा बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना जाती, आय या निवास प्रमाण पत्र खुद से डाउनलोड कर सकते हैं।
इसके लिए आपको इस लिंक http://rtps.bihar.gov.in/dscertificateview/webcopy/dscertificatedownload.aspx ko दबाना है और लिंक को दबाने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा उसमें आपसे आपका Application No. और application Date पूछा जाएगा।
वहां आपसे जो भी पूछा जा रहा है वह फिल करने के बाद साइड में ही आपको डाउनलोड(download) का एक बटन दिखेगा उस बटन को प्रेस करके आप अपना उपर्युक्त किसी भी प्रकार का प्रमाण पत्र(certificate) डाउनलोड कर सकते हैं।

वैसे तो आप जानते ही हैं की जाती, आय और निवास प्रमाण पत्र की क्या उपयोगिता होती है।

जाति प्रमाण पत्र (caste certificate)

 मैं आपको बता दूं की जाति प्रमाण पत्र का मुख्य उद्देश्य आपके जाति को दिखाना होता है। जिसके आधार पर विशेष जातियों को विशेष प्रकार की छूटे सरकार की ओर से दी जाती है। जैसे आर्थिक छूट की आजादी इत्यादि।

आय प्रमाण पत्र (income certificate)

मैं आपको बता दूं कि आय प्रमाण पत्र का मुख्य उद्देश्य आपके इनकम को निकालना है समाज में आपको आर्थिक रूप से परिचित करना है जिसके न्यूनता आधार पर विभिन्न प्रकार के छूट सरकार की ओर से दी जाती है।

निवास प्रमाण पत्र (residential certificate)

जैसे कि आप लोग जानते ही हैं कि कोई भी व्यक्ति कहीं रहता है तो उस जगह का कुछ ना कुछ पता होता है। आपके जगह का क्या नाम है आप किस पता पर रहते हैं सरकार यह जानकारी प्राप्त करने के लिए आप से निवास प्रमाण पत्र की मांग करती है। यह आप ही के भलाई के लिए किया जाता है। ताकि आने वाले समय में अगर सरकार को आपको कुछ सर्विस प्रदान करना हो तो वह आपको डाक या फिर अन्य किसी भी माध्यम से जानकारी दे सकें।
 
SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment