Business

आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें | how to download aadhar

 आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें:-

आधार

अब आप अपने घर बैठे अपने मोबाइल से आधार कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। दोस्तों आज के समय अगर भूल चूक से कभी ऐसा ना हो कि आपका आधार आपसे दूर चला जाए यानी खो जाए। इस स्थिति में आपको एक नए आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ती है।
तो दोस्तों मैं आज आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से यह बताऊंगा कि आप अपने घर बैठे अपने एंड्रॉयड फोन से अपने स्मार्टफोन से बिल्कुल फ्री में आधार कार्ड कैसे डाउनलोड कर सकते हैं। दोस्तों मैं आपको आपकी जानकारी के लिए बता दूं की आपको यहां आधार कार्ड डाउनलोड करने में एक भी रुपया नहीं लगेगा। आप यहां से बिल्कुल फ्री में अपना एक ई-आधार कार्ड डाउनलोड करके ले जा सकते हैं।

डाउनलोड करने के लिए आवश्यक दस्तावेज:-

दोस्तों आप लोगों को बता दूं कि आपको यहां से आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज का होना आवश्यक है।

1. आधार कार्ड का बना हुआ होना।
2. मोबाइल नंबर का होना।
3. आधार कार्ड से मोबाइल नंबर का लिंग को होना।
4. आपके मोबाइल नंबर पर रिचार्ज होना जिससे कि S.M.S. आ सके।
5. और एक स्मार्टफोन का होना अति आवश्यक है।


आधार कार्ड डाउनलोड करने का स्टेप्स:-

आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें इसका वीडियो भी मैं बनाया हुआ हूं आप वह देख सकते हैं इस लिंक https://youtu.be/-_h2A2vmx-Iको प्रेस करके।
दोस्तों आप अपने मोबाइल से आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको इस लिंक https://eaadhaar.uidai.gov.in/#/पर प्रेस करना है। आप इस लिंक को जैसे प्रेस करते हैं। आपकी सुविधा के लिए हम वेबसाइट के उस पेज का लिंक यहां दूंगा जिसको आप PRESS करके सीधे एक सिंपल पेज पर पहुंच जाइएगा, जहां आपको आपसे आपका आधार नंबर पूछा जाएगा। आप वहां जैसे आधार नंबर फिल करते हैं थोड़ा स्क्रोल अप करने के बाद आपको नीचे एक कैप्चा भरना है और Sent OTP वाले बटन को दबाना है। आप उस बटन को जैसे दबाइएगा आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां आपसे 6 डिजिट का एक OTP मांगेगा। आप वहां 6 डिजिट का OTP फिल कर दीजिएगा। आपको बता दूं कि यह 6 डिजिट का OTP आपको आप के आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर ही भेजा जाएगा।तो उस मोबाइल को अपने पास रखें जिसमें आप आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर वाला सिम लगाए हैं।
ओटीपी फिल करने के बाद आपको थोड़ा स्क्रोल अप करना होगा उसके बाद वहां आपको पूछा जाएगा कि आप जो आधार कार्ड डाउनलोड कर रहे हैं इसमें आप अपना पूरा आधार नंबर दिखाना चाहते हैं या नहीं। तो दोस्तों अगर आप चाहते हैं कि हम जो आधार कार्ड डाउनलोड करें उसमें आधार कार्ड का सिर्फ लास्ट 4 डिजिट दिखाई देगा बाकी पहले वाला 8 डिजिट के स्थान पर XXXXXXXX दिखाई दे ऐसा चाहते हैं तो आप उसको टिक कर लीजिए।
और अगर आप चाहते हैं कि हम जो आधार कार्ड डाउनलोड किए हैं उसमें पूरा आधार नंबर दिखाई दे तो आपको उस बॉक्स को ठीक नहीं करना है। इतना कर लेने के बाद आपको थोड़ा और स्क्रोल अप करना है फिर वहां आपसे कुछ प्रश्न हां या नहीं के उत्तर में पूछा जाएगा।आप उसमें से हां या नहीं किसी में भी टिक कर सकते हैं कोई Problem नहीं है। इतना करने के बाद आपसे पूछा जाएगा कि आप जो यह आधार कार्ड डाउनलोड कर रहे हैं इसको कितना दिन में Indian post द्वारा अपने घर पर मंगवाना चाहेंगे। तो वहां आपको within 5 working days select कर लेना है और verify and download बटन को दबा देना है।
इतना करने के बाद आपका आधार कार्ड सही सलामत आपके मोबाइल में PDF File बनकर डाउनलोड हो जाएगा।

आधार कार्ड का पासवर्ड क्या होगा:-

दोस्तों आप लोगों को बता दूं कि आप जो  यहां से आधार कार्ड डाउनलोड कीजिएगा वह पासवर्ड से protected रहता है।
यहां सबसे बड़ी बात यह हो जाती है कि आप अपना आधार कार्ड सही सलामत डाउनलोड तो कर लिया लेकिन जब वह खुलेगा ही नहीं तो क्या फायदा आधार कार्ड डाउनलोड करके। दोस्तों मैंने यूट्यूब(YouTube) में बहुत जगह सर्च करके वीडियो देखा जिसमें सही सही इसका pasward नहीं बताया जा रहा है लेकिन मैं आपको इस article के माध्यम से आपके PDF आधार का pasward clearly बताऊंगा।
दोस्तों यूट्यूब(YouTube) पर अन्य प्रकार के वीडियो हैं जिसमें आपको pasward बताने के नाम पर वहा लाया जाएगा, आप को ठगा जाएगा, आप को बेवकूफ बनाया जाएगा लेकिन मैं आपको आज सही-सही में इसका पासवर्ड(pasward) बताऊंगा। तो लगे रहिए हमारे आर्टिकल से। मेरा एक यूट्यूब(YouTube) चैनल है मैं उसमें आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें इस पर पूरा वीडियो बनाया हुआ हूं। आप अगर वह वीडियो देख लेते हैं तो डाउनलोड से संबंधित यानी आधार कार्ड के डाउनलोड से संबंधित आपका कोई भी प्रश्न नहीं रहेगा। यह रहा उस वीडियो का लिंक https://youtu.be/-_h2A2vmx-I अगर वीडियो अच्छा लगे तो वीडियो को लाइक जरुर कीजिएगा और इस वीडियो को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना मत बोलिएगा। दोस्तों आपसे एक रिक्वेस्ट है कि कि हमारे इस चैनल को सब्सक्राइब जरूर कीजिएगा ताकि आपको आवश्यकता ओं से जुड़ी समाधान का वीडियो का नोटिफिकेशन मिलती रहे और वह वीडियो आप सबसे पहले देख पाए इसके लिए आपको ऑल नोटिफिकेशन ऑन करना होगा।
तो चलिए करते हैं शुरू कि आप के आधार कार्ड का पासवर्ड क्या होगा।
आपके आधार कार्ड का पासवर्ड आपके नाम का पहला 4 digite english में capital letter me होगा और आपका डेट DOB का YEAR (वर्ष) होगा। जैसे मान लीजिए कि राजीव नाम का लड़का अपना आधार कार्ड डाउनलोड किया और उसका Date Of Birth यानी जन्म का दिन 2001 का है तो उसके आधार कार्ड का पासवर्ड ऐसा (RAJI2001) होगा।
और इसको प्रिंट आउट करने से पहले इसको यानी इस PDF को JPG Image मैं बदलना होगा। PDF को Jpg image मैं बदलने के लिए आपको दिए गए लिंकhttps://technicszone1.blogspot.com/2021/05/convert-jpg-to-pdfpdf-to-jpg.html पर दबाना है। इस लिंक को आप जैसे दबाते हैं आपके सामने एक नया पेज खुलता है वहां से आप अपना image को भी PDF में बदल सकते हैं। या pdf को image मे। आप PDF वाले सेक्शन में link-1 को प्रेस कीजिएगा।उसको दबाने के बाद आपके सामने एक नया इंटरफ़ेस खुलेगा वहां आपसे PDF Select करने को कहा जाएगा आप वहां से PDF Select करके उसको Jpg Image में convert करके download कर सकते हैं।

LINKS:-

Download aadhar:-           Click here

Get aadhar status:-           Click here 

PDF to JPG Image:-            Click here    

JPG Image to PDF:-            Click here       
SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment